देवारी तिहार-गोवर्धन पूजा में सपत्निक शामिल हुए CM बघेल, गौमाता को खिचड़ी खिलाकर मांगी प्रदेश की खुशहाली
Wednesday, Oct 26, 2022-06:33 PM (IST)

रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और परिवार के सदस्यों के साथ गौरा-गौरी और गोवर्धन पूजा की और गौमाता को खिचड़ी खिलाकर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की।
छत्तीसगढ़ में गोवर्धन पूजा के दिन गायों की पूजा करने की परंपरा है। गायों को सजा-धजा कर उनकी पूजा कर खिचड़ी खिलाई जाती है और गोधन के रूप में अमूल्य चीजों के लिए श्रद्धा और आभार प्रकट किया जाता है।
मुख्यमंत्री निवास में देवारी तिहार
मुख्यमंत्री निवास परिसर में गोवर्धन एवं देवारी तिहार के अवसर पर महिला लोक कलाकारों ने छत्तीसगढ़िया वेशभूषा में मनमोहक सुआ नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने चिर-परिचित अंदाज में इस अवसर पर लोक कलाकारों का प्रोत्साहन करते हुए रावत नाचा के बीच पारंपरिक होना बताया।