धमतरी में भेंट मुलाकात करने पहुंचे CM बघेल, करोड़ों के विकासकार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास

5/17/2023 6:09:39 PM

धमतरी ( पूनम शुक्ला) : CM भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज धमतरी विधानसभा के ग्राम भटगांव पहुंचे और उन्होंने कुल 137 करोड़ रूपये से ज्यादा की लागत के 154 कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इसमें 13 करोड़ 97 लाख 75 हजार रूपए के 28 कार्यों का लोकार्पण तथा 123 करोड़ 63 लाख 22 हजार रूपए के 126 कार्यों का शिलान्यास शामिल है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री बघेल (CM Bhupesh baghel) ने 13 करोड़ 97 लाख 75 हजार रूपए के 28 कार्यों का लोकार्पण किया जिसमें 6.37 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित जिला अस्पताल में स्टाफ क्वार्टर, गोपालपुरी में उप स्वास्थ्य केंद्र और आयुष पॉली क्लीनिक सह जिला आयुर्वेद कार्यालय निर्माण शामिल हैं। इसी प्रकार 1.46 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गोकुलपुर, जिला निःशक्तजन पुनर्वास केंद्र भवन, तृतीय लिंग समुदाय के लिए सामुदायिक सह-प्रशिक्षण केंद्र भवन और गढ़कलेवा के शेड निर्माण कार्य एवं बाह्य भित्ति चित्र का लोकार्पण किया।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री इसके साथ 94.30 लाख रूपए की लागत से निर्मित जिला परिवहन कार्यालय भवन धमतरी और 40 लाख रूपए की लागत के जनपद पंचायत धमतरी के 9 विभिन्न कार्यों, 4.79 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना के तहत गागरा, शंकरदाह, बिरेतरा, कुर्रा, खपरी, अछोटा, परसुली, दोनर, बंजारी में पाईपलाइन विस्तार कार्य का लोकर्पण किया। वही भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान लोगों से सवाल जवाब भी किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News