CM Bhupesh Baghel ने 156 नये कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

6/13/2022 12:44:32 PM

जशपुर (योगेंद्र यादव): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने पत्थलगांव में 9435.73 लाख रुपए के कुल 156 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। सीएम ने 4262.11 लाख रूपए 56 कार्याें का लोकार्पण एवं 5173.62 लाख रूपए के 100 कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 5 कार्य, लोक निर्माण संभाग पत्थलगांव के 26 कार्य, कृषि विभाग के 3 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 2 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 2, जल संसाधन विभाग के 2, अक्षय ऊर्जा विभाग के 1, जिला योजना एंव सांख्यिकी विभाग 4, आदिम जाति कल्याण विभाग के 1, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जशपुर के 9, पुलिस विभाग के एक कार्य का लोकार्पण शामिल है। इसी प्रकार भूमिपूजन के लिए लोक निर्माण संभाग पत्थलगांव 4 कार्य, क्रेडा विभाग के 2,  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 90 कार्य तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के 4 कार्य शामिल है।

PunjabKesari

 दोषी कांग्रेस नेता पर होगी FIR: भूपेश बघेल 

सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने पत्थलगांव में मीडिया से कहा पहले जो जिला बना है, उसका सेटअप कम्प्लीट हो जाये। फिर नया जिला बनाने पर विचार किया जाएगा।पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि कांग्रेस में कोषाध्यक्ष द्वारा जिले में खुलेआम रेत उत्खनन किया जा रहा है, तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी। वहीं नल जल योजना (nal jal yojna chhattisgarh) कछुवा की चाल में चलने पर सीएम भूपेश (cm bhupesh baghel) ने कहा कि समीक्षा में ये बात सामने आई है, काम में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। वहीं कांग्रेस नेता (congress leader) द्वारा डॉक्टरों से मारपीट करने के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी हो कानून से नहीं बच सकता है, अगर किसी ने कुछ भी गलत किया है तो उसकी गिरफ्तारी होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News