सीएम कमलनाथ और पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने दी प्रदेशवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं

Wednesday, Jan 01, 2020-10:21 AM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश की सीएम कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, नव वर्ष 2020 का शुभारंभ हो रहा है। वर्ष 2019 स्मृति में अंकित हो गया है। हम सब नव वर्ष की सुबह का स्वागत आशाओं, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के साथ करें। हर पल नया सीखने के लिए तैयार रहें और विफलताओं से सीखने के लिए तो हमेशा तैयार रहें। सभी नागरिकों को नए साल की शुभकामनाएं। सभी के लिए सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना करता हूं।

 


पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया और लिखा कि नूतन वर्ष का नव प्रभात आप सब के जीवन को सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित करे। सर्वत्र मंगल व कल्याण हो, आपके जीवन का हर क्षण असीम आनंद और प्रसन्नता से भरा रहे। यही परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News