लोगों के अच्छे दिन नहीं आए, लेकिन मोदी सरकार के अंतिम दिन आ गए हैं: CM कमलनाथ

Monday, Apr 15, 2019-04:16 PM (IST)

भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैॆ। जबलपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि, 'लोगों के अच्छे दिन तो नहीं आए, लेकिन मोदी सरकार के अंतिम दिन आ गए हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने पांच वर्ष के दौरान अच्छे दिन लाने समेत कोई भी वादे पूरे नहीं किए। इसके उलट नोटबंदी और जीएसटी लागू करने से जरूर आम लोग और व्यापारी वर्ग बुरी तरह टूट गया। इस वजह से व्यापार व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हुए'। 


PunjabKesari


जुबानी हमलों को जारी रखते हुए आगे कहा कि, 'मोदी ने पिछले चुनाव के दौरान काला धन वापस लाकर लोगों के खाते में पंद्रह पंद्रह लाख रूपए डालने का वादा किया था, लेकिन वह पूरा नहीं हुआ। उल्टे आम लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह युवाओं को रोजगार देने के मामले में मौजूदा केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया'। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News