MP के छात्रों को कब मिलेगा लैपटॉप? CM मोहन यादव ने दिया बड़ा अपडेट

Wednesday, Feb 19, 2025-12:27 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मंगलवार 18 फरवरी को होनहार छात्रों को खुशखबरी देते हुए बड़ी घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 21 फरवरी को प्रदेश सरकार की ओर से उन सभी छात्रों को लगभग 25 हजार रुपये लैपटॉप के लिए दिए जाएंगे, जिन्होंने 12वीं पास कर अपने-अपने सरकारी स्कूलों की मेरिट सूची में स्थान हासिल किया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार काम कर रही है। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप लोग खूब पढ़ें और लिखें. रोजकार और स्वरोजगार सहित जीवन के हर क्षेत्र में मिसाल कायम करें।

PunjabKesari

आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आयोजित होगा कार्यक्रम

 भोपाल स्थित आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव स्वयं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर छात्रों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News