कोरोना के बढ़ते संकट को लेकर राज्यपाल से मिले CM, लोगों से की घर पर रहने की अपील

3/31/2020 9:05:52 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अकेले इंदौर में ही कोरोना के 44 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इसी विषय पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। दोनों में कोरोना वायरस को लेकर लंबी बातचीत हुई। शिवराज सिंह ने राज्य में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर तैयारियों को लेकर राज्यपाल को जानकारी दी। इस दौरान राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर की जनता से अपील की है। दोनों ने कहा है संकट की इस घड़ी में समझदारी और संयम से काम लें। घबराएं नहीं। अपने घरों में रहें।सीएम शिवराज ने संकेत दिए हैं कि अगर हालात ना सुधरे तो और सख्ती की जा सकती है। संपूर्ण लॉक डाउन आगे बढ़ाया जा सकता है। कोरोना को हराना है इंदौर को जिताना है।

PunjabKesari

लालजी टंडन ने की जनता से की अपील
वहीं राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया है। उन्होंने कहा कोराना का विश्वव्यापी संकट है। सोशल डिस्टेसिंग के जरिये इससे बचा जा सकता है। इसलिए इसका पालन करें। वहीं इस संकट की घड़ी में राज्यपाल ने कोरोना से निपटने के लिए सभी विश्व विद्यालयों के कुलपतियों और युवा शक्ति को लॉ़कडाउन में अपना सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा युवा घर पर रहकर रचनात्मक कार्य कर सहयोग दें। वो समाज को भ्रामक जानकारी से दूर रखें। सही जानकारी दें। घर में रहकर लॉक डाउन को संपूर्ण करने में सहयोग करे और राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान दे। सोशल मीडिया पर ऐसा कोई भी मैसेज न सेंड करे जिससे समाज को गलत संदेश जाए। लोगों में कोरोना को लेकर केवल सही जानकारी ही दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News