कूनो में CM मोहन ने 5 चीतों को किया आजाद, बोले- खुले जंगल में फर्राटा भरेगा रफ्तार का राजा

Wednesday, Feb 05, 2025-08:23 PM (IST)

श्योपुर : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता वीरा और आशा के 5 शावकों को बाड़े से खुले में छोड़ा। इनमें दो वयस्क मादा चीता आशा और वीरा के अलावा उनके तीन शावक भी शामिल हैं। खास बात यह है कि तीनों शावकों का जन्म कूनो में ही हुआ है। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में कल ही मादा चीता वीरा ने दो नन्हें शावकों को जन्म दिया है। इसके बाद वीरा के अन्य बड़े शावकों को खुले जंगल में छोड़ने का निर्णय लिया गया।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- खुले जंगल में फर्राटा भरेगा रफ्तार का राजा। मुख्यमंत्री ने पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा- आज पालपुर-कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता 'आशा', हाल ही में शावकों को जन्म देने वाली मादा चीता 'वीरा' एवं 'आशा' के 3 शावकों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा गया। इसी अवसर पर अधिकारियों से चीता प्रोजेक्ट के संबंध में समीक्षा भी की।

PunjabKesari

यह देखकर अत्यंत सुख की अनुभूति होती है कि कभी एशिया महाद्वीप से ही विलुप्त हो चुके चीते आज मध्यप्रदेश की पावन धरा पर रफ्तार भी भर रहा है और अपना कुनबा भी बढ़ा रहा है।

"जीव चराचर जंतु समाना" की भावना वाली मध्यप्रदेश की धरा अद्भुत है; जो वन्य जीवों की आदर्श आश्रय स्थली और कई विलुप्तप्राय वन्य प्राणियों की अठखेलियों का आंगन है। हम आने वाली पीढ़ियों के लिए वन्य जीवन को सहेजकर रखने एवं जैव-विविधता संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध हैं और आगे भी ऐसे नवाचारों से मध्यप्रदेश की पुण्य धरा को गौरवान्वित करते रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News