CM मोहन ने 'रातापानी टाइगर रिजर्व' का किया उद्घाटन, वन्यजीव संरक्षण जागरूकता बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी

Friday, Dec 13, 2024-06:04 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को राज्य के आठवें बाघ अभयारण्य 'रतापानी टाइगर रिजर्व' का उद्घाटन किया और इस अवसर पर राज्य के नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। सीएम यादव ने पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक बाइक रैली को भी हरी झंडी दिखाई। इसके अतिरिक्त, सीएम रैली में शामिल हुए और इस अवसर पर बाइक चलाते हुए देखे गए।

PunjabKesari

रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण करने के बाद सीएम यादव ने कहा, "आज हमने रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण किया। हमारे युवा मित्रों के साथ बाइक रैली भी निकाली गई और रातापानी टाइगर रिजर्व की ओर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया। हमारे पर्यटन स्थलों के बारे में समाज को जानकारी होनी चाहिए।" उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार ने गीता जयंती (11 दिसंबर) से 40 दिवसीय अभियान भी शुरू किया है ताकि पात्र लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

सीएम ने कहा, "आज इस अवसर पर मैं उन सभी जिलों को बधाई देना चाहता हूं, जिन्हें 750 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों की सौगात मिली है। साथ ही उम्मीद करता हूं कि हम विकास के इस क्रम को आगे भी जारी रखेंगे।"

PunjabKesari

एक्स पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने लिखा, "सीएम यादव ने शुक्रवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम (मिंटो हॉल) में आयोजित कार्यक्रम में भोपाल संभाग के विभिन्न जिलों में 758 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।"

एक अन्य पोस्ट में लिखा''राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर मैंने रायसेन जिले में 'रातपानी टाइगर रिजर्व' का उद्घाटन किया और जंगल की विरासत की रक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई।'' अपने पोस्ट में सीएम ने आगे बताया कि रातपानी टाइगर रिजर्व से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी और स्थानीय नागरिकों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News