डिबेट उससे की जाती है जो बराबर का हो... राहुल गांधी पर CM मोहन का तंज, नतीजों को लेकर कही बड़ी बात

5/31/2024 6:20:22 PM

भोपाल (विनीत पाठक): लोकसभा नतीजों से पहले सीएम डॉ मोहन यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोकसभा चुनाव के विश्लेषण में कई रोचक तथ्य हैं। कहा जाता है बीजेपी वर्सेस कांग्रेस लेकिन बीजेपी ने परिश्रम की पराकाष्ठा की है। अब का चुनाव खुली किताब की तरह है। कांग्रेस का मनोबल इतना गिरा हुआ है कि अपनी सीट पर लड़ने की हिम्मत भी नहीं। सोनिया गांधी जीती सीट छोड़कर भाग गई। राहुल गांधी हारी सीट छोड़कर भाग गए। कांग्रेस बराबर की किसी सीट पर नहीं लड़ पाई तो दम तो बची ही नहीं। कांग्रेस का मनोबल कितना गिरा है, इसका एहसास सबको है।

बीजेपी के पूरे चुनाव के अभियान में प्रधानमंत्री पूरे देश के अंदर गए पीएम पूरा चुनाव लड़ाते ख़ुद भी लड़ते हैं। उन्होंने केजरीवाल को पटकनी दी है। तीन बार के सांसद थे पैतृक सीट थी। अमेठी एक बार ऐसे हारे की वहां से भाग गए वो केरल चले गए। समुद्र किनारे कहीं अरब से ही चुनाव लड़ने ना चले जाए।

प्रधानमंत्री से खुली चर्चा करने के राहुल गांधी के सीएम ने कहा-

डिबेट उससे की जाती है जो बराबर का हो। आरोप लगाकर सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगतें हैं। भाषा शैली सहित अन्य मामलों में कहां बराबरी है।

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस विधायक को सरकार में स्थान मिलने के सवाल पर बोले

भविष्य कौन जानता है।

इलेक्शन कमीशन पर कांग्रेस के सवाल उठा रही पर बोले

परिणाम खुली आंखों से दीवार पर दिख रहा है।

नर्सिंग घोटाले पर सीएम बोले-

कोर्ट के आदेश पर सीबीआई की जांच चल रही है। जो कोर्ट और सीबीआई कहेगी। हमारी सरकार वो काम करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News