गणतंत्र दिवस पर CM मोहन यादव ने विद्यार्थियों के साथ किया सहभोज, स्कूलों का लिया जायज़ा
Monday, Jan 26, 2026-08:21 PM (IST)
भोपाल: गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत मोहनपुरा के शासकीय हाई स्कूल (एकीकृत शाला) में आयोजित विशेष भोज मध्यान्ह भोजन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्कूली बच्चों को दुलारा और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान विधायक अनिल जैन कालूहेडा, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर, संजय अग्रवाल, ओम जैन, राजेश धाकड, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा सहित नागरिकों ने भी बच्चों के साथ भोजन किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सांदीपनि उच्चतर विद्यालय महाराजवाड़ा का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवनिर्मित सांदीपनि उच्चतर विद्यालय महाराजवाड़ा क्रमांक 3 का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यालय में महान विभूतियों और स्वतंत्रता सेनानियों की वॉल पेंटिंग की सराहना की। उल्लेखनीय है कि विगत माह ही सांदीपनि विद्यालय महाराज वाडा क्रमांक 3 का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा किया गया था।

