पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर CM कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि

Wednesday, Dec 25, 2019-11:05 AM (IST)

भोपाल: आज देश भर में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वाजपेयी जी की कमी हमेशा महसूस होती रहेगी।

 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, स्व.अटलबिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए आदरांजलि अर्पित करता हूं। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जन्मे अटलजी की सादगी, सरलता, सहजता, उनके सिद्धांत, प्रतिस्पर्धा व विरोधी को भी सम्मान देने का उनका व्यक्तित्व,आज भी जेहन में है।


उन्होंने उनकी एक कविता पोस्ट करते हुए लिखा कि यूं तो अटलजी की सारी कविताएं श्रेष्ठ है लेकिन आज के दिन उनकी एक कविता बहुत याद आ रही है। 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News