जन आशीर्वाद में कांग्रेस पर जमकर बरसे CM शिवराज, बोले- सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेंगे

Saturday, Sep 09, 2023-07:05 PM (IST)

बड़वाह (वाजिद खान): मध्यप्रदेश में BJP इन दिनों जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान खरगोन के सनावद पहुंचे। उन्होंने पॉलिटेक्निक कालेज के पास से कृषि उपज मंडी तक जन आशीर्वाद यात्रा के रथ में सवार होकर शहर में रोड शो किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता का अभिवादन किया है। वहीं मुख्यमंत्री का भी जनता ने जगह जगह फूलों और मालाओं से भव्य स्वागत किया। जन आशीवार्द यात्रा मंडी पहुंची और यहां पर मुख्यमंत्री ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए है। कांग्रेस के नेताओं के द्वारा सनातन धर्म को लेकर टिप्पणी पर कहा कि सनातन धर्म का अपमान सहन नही करेंगे। कमलनाथ ने बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा बंद कर दी थी, लेकिन हमारी सरकार बनते ही तीर्थ दर्शन यात्रा फिर शुरू कर दी है। अब रेल से प्लेन से बुजुर्गों तीर्थ दशर्न यात्रा कराई जा रही है। आगे सीएम ने कहा, कि में सरकार नही चलाता हूं, मैं परिवार चलाता हूं।  

हर गरीब को पट्टा देकर मकान का मालिक बनाएंगे...
सीएम शिवराज ने कहा कि
मुख्यमंत्री आवास योजना में जिन गरीबों के नाम छूट गए हैं, उनके दो तीन दिन में फार्म भराए जाएंगे। वहीं अब 60 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को एक स्कूल से तीन बच्चों को स्कूटी देंगे। मुख्यमंत्री के साथ कैलाश विजयवर्गीय, जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल, सासंद गजेंद्र पटेल मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News