CM शिवराज का गौ सेवकों को बड़ा तोहफा....गौमाता के लिए एबुलेंस और गौ पालकों को प्रतिमाह 9 सौ रुपए देगी सरकार

Friday, May 12, 2023-07:29 PM (IST)

भोपाल (विवान तिवारी) : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में गौसेवकों को बड़ा तोहफा दिया है। शिवराज सरकार ने गौमाता के लिए एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई है। अब यदि बीमार गौमाता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़े तो खुद जहां गौमाता बीमार होगी वहां चलता हुआ अस्पताल पहुंच जाएगा। इसके साथ ही गौ पालन के लिए किसानों को 900 रु. प्रतिमाह दिए जाएंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि हमारी सरकार ने गौवंश के वध पर प्रतिबंध लगाने और अगर कोई ऐसा अपराध करता है तो उसके लिए 7 साल की सजा का प्रावधान पहले ही किया है। अब स्वास्थ्य संबंधी सुविधा दी जाएगी।

सीएम शिवराज ने कहा कि जब हमने संकल्प पत्र जारी किया था तब यह कहा था कि हम गौ माता के लिए भी एंबुलेंस सेवा प्रारंभ करेंगे। आज वह दिन आ गया है बहनों और भाइयों, जब एंबुलेंस केवल इंसान के लिए नहीं होगी गौ माता के लिए भी होगी और अन्य पशुओं का भी इलाज करना होगा तो आप 1962 नंबर घुमाएंगे यह एंबुलेंस वहां पहुंचेगी जहां बीमार गौमाता है।सीएम ने आगे कहा कि गौमाता अस्पताल नहीं ले जाई जायेंगी बल्कि जहां गौमाता बीमार होगी वहां खुद चलता हुआ अस्पताल पहुंच जाएगा। यह सचमुच में अद्भुत पहल है जिसका आज हम प्रारंभ कर रहे हैं।

आज यह 400 एंबुलेंस एक साथ हर एक ब्लॉक के लिए, एक ब्लॉक में एक एंबुलेंस रहेगी। अगर गौशाला से फोन होगा तो एंबुलेंस पहुंच जाएगी। अगर गांव में किसी किसान के घर से या गौपालक के घर से भी फोन होगा तो तत्काल एंबुलेंस वहां पहुंच जाएगी और इलाज करने का काम करेगी। अगर कोई ईमानदारी से गाय खरीदकर लाया और वह दूसरे स्थान पर ले जाना चाहता है तो मध्य प्रदेश सरकार की भी एक योजना हमने बनाई, जो किसान प्राकृतिक खेती करेगा.., तो उसके लिए गाय जरूरी है क्योंकि गौमूत्र और गोबर चाहिए। उसी से घनामृत बनना है, उसी से जीवामृत बनना है।

इसके अलावा सीएम शिवराज ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि ऐसे किसान जो प्राकृतिक खेती करते हैं। उनको गौ पालन के लिए 900 प्रतिमाह दिए जाएंगे ताकि वह गाय रख सके और गाय का पालन कर सकें। 22 हजार किसानों को इसी महीने में हम 900 रुपए की किस्त जारी कर रहे हैं। प्रतिमाह 900रुपए देंगे ताकि गौ सेवा कर सके। जिन गौशालाओं के साथ जमीन दी गई है और वहां अगर अतिक्रमण है तो वो जमीन अतिक्रमण से मुक्त करवा दी जाएंगे। वो केवल गौ माता के काम आए, इस बात की हम व्यवस्था करेंगे।

सीएम ने कहा कि गौ वंश की गणना होनी चाहिए, तो वो गणना हम निश्चित तौर पर करेंगे। गौशालाओं के प्रबंधन और गौशाला से संबंधित समस्याओं के लिए कोई एक डेडिकेटेड अधिकारी जिले में होना चाहिए क्योंकि सब देखते हैं तो कोई नहीं देखता इसीलिए अपर कलेक्टर स्तर का एक अधिकारी जिले की गौशालाओं के प्रबंधन और समस्याओं के समाधान के लिए अलग से नियुक्त कर दिया जाएगा। ताकि हमारे गौ सेवक संवाद और संपर्क करना चाहे तो उनसे संपर्क करें। उनका नंबर भी जारी कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News