बदमाशों से अकेले डटकर सामने वाली सीमा से मिले शिवराज, बोले- किया है बहादुरी का काम

6/12/2022 12:18:26 PM

भोपाल (विवान तिवारी): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) ने शिवाजी नगर स्थित सीमा सोलंकी (seema solanki) के निवास स्थान पर जाकर भेंट की। साथ ही मुख्यमंत्री ने सीमा के स्वास्थ्य का हालचाल जाना। दरअसल कल एक घटना में सीमा पर कुछ बदमाशों ने ब्लेड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घायल महिला को एक लाख रुपए की राशि आर्थिक सहायत के रुप में प्रदान की है। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने सीमा के साहस जमकर सराहनीय है।

सीमा ने अन्य महिलाओं के लिए किया है प्रेरणा का काम: एमपी सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया कि उसने बदमाशों की आपत्तिजनक हरकत पर हिम्मत से उनका मुकाबला किया। राज्य शासन ने सीमा के उपचार का बंदोबस्त किया है। सीएम ने कहा कि अन्याय का प्रतिकार करना अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का काम है। इस नाते सीमा अन्य महिलाओं के लिए प्रेरक भी है, उसके बेटा और बेटी पढ़ते हैं और उनके सहयोग के लिए भी कलेक्टर भोपाल को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

आरोपियों पर होगी कठोर कार्रवाई: मुख्यमंत्री  

इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भोपाल पुलिस कमिश्नर (bhopal police commissioner) और अन्य अधिकारियों को दिए हैंं। इस दौरान सीएम ने सीमा के पति और अन्य परिजन से भी बातचीत की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News