डीएपी के लिए संघर्ष! भूखे-प्यासे रात से डट रहे किसान, बदले में मिल रहे धक्के, धूप, दुत्कार

Tuesday, May 27, 2025-06:16 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिले में डीएपी खाद के लिए किसानों को हर बार की तरह इस बार भी संघर्ष करना पड़ रहा है। नानाखेड़ी स्थित वितरण केंद्र पर 24 घंटे पहले से किसान पहुंच गए हैं, इसके बावजूद उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। किसानों के बीच धक्का-मुक्की हो रही है, भगदड़ की स्थिति बन रही है। न मौके पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पर्याप्त मात्रा में नजर आ रहे हैं। खाद के लिए मची मारामारी की जानकारी मिलने के बावजूद सत्तापक्ष केंद्रों पर नजर नहीं आ रहा है। वहीं राघौगढ़ विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने इस अव्यवस्था को किसानों का अपमान करार दिया है।

PunjabKesari

जिला प्रशासन ने सोमवार से नानाखेड़ी स्थित डबल लॉक केंद्र पर डीएपी खाद का वितरण होने की सूचना दी थी। जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से ऐलान किया था कि जिले को 2572 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध हो गया है। जानकारी मिलते ही जिलेभर से सैकड़ों किसान खाद लेने के लिए रविवार शाम 7 बजे ही नानाखेड़ी स्थित वितरण केंद्र पर पहुंच गए। अधिकांश किसानों ने खुले आसमान के नीचे रात बिताई। लेकिन सुबह होते ही वितरण केंद्र पर भयंकर अव्यवस्था देखने को मिली। हजारों की संख्या में खाद लेने के लिए उमड़े किसानों को नियंत्रित करने के लिए 8-10 पुलिसकर्मी ही तैनात थी। आलम यह हो गया कि किसान कतार तोड़ने पर आमदा थे, जिसकी वजह से कई लोग आपस में उलझ गए। अव्यवस्था की जानकारी मिलने पर गुना तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा वितरण केंद्र पर पहुंचे। लेकिन किसानों को सुविधा उपलब्ध कराने की बजाए उन्होंने वितरण केंद्र की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वहां बेरीकेट्स लगवा दिए, ताकि कोई किसान वितरण केंद्र के अंदर प्रवेश न कर पाए। कई किसानों ने आशंका जताई कि अगर भगदड़ मचती है तो कोई अप्रिय हादसा हो सकता है।

PunjabKesari

नानाखेड़ी वितरण केंद्र बाहर पानी और छांव के कोई इंतजाम नहीं थे। कई किसान धूप में परेशान होकर जमीन पर लेट गए। बीमार होने के बावजूद लोग घर लौटने के लिए तैयार नहीं थे।किसानों का कहना था कि जिला प्रशासन हर बार पर्याप्त डीएपी उपलब्ध होने का झूठा दावा करता है। जबकि मौके पर हकीकत कुछ और ही होती है, जो इस बार भी दिखाई दे रही है। क्योंकि वितरण केंद्र पर जानकारी मिली कि सोमवार को सिर्फ 6 हजार कट्टे डीएपी के वितरित किए जाएंगे, इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल और ज्यादा गंभीर हो गया। किसान एक-दूसरे के साथ जमकर धक्का-मुक्की करते नजर आए। खाद वितरण के दौरान मची अफरा-तफरी की जानकारी मिलने पर कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने सरकार और जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया।

PunjabKesari

जयवर्धन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पूछा है कि सरकार खाद वितरण करवा रही है या फिर किसानों का अपमान करवा रही है। राघौगढ़ सहित पूरे जिले में किसान लाइन में खड़े हैं। न पीने का पानी, न धूप से बचने की छाया, न कोई प्रशासनिक व्यवस्था, बस एक उम्मीद कि शायद आज टोकन मिल जाए, शायद आज खाद मिल जाए। जयवर्धन ने लिखा कि सरकार कह रही है कि खाद भरपूर मात्रा में उपलब्ध है, अगर है तो किसानों को घंटों लाइन में क्यों खड़ा किया जा रहा है। असलियत यह है कि सरकार के पास खाद की पूरी मात्रा उपलब्ध नहीं है। इसलिए टोकन वितरण का बहाना बनाकर भीड़ को मैनेज करने का ढोंग किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News