एक रात में भारत खत्म! मेट्रो वर्कर ने पाकिस्तान जिंदाबाद का बनाया वीडियो, वायरल होते ही गिरफ्तार
Friday, May 16, 2025-02:29 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : भारत पाकिस्तान तनाव के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इंदौर में मेट्रो रेल कर्मियों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए हैं। वीडियो में दिख रहा एक युवक पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरा युवक एक रात में पूरा भारत साफ कहता सुनाई दे रहा है। वायरल वीडियो में युवक पीएम मोदी पर भी अभद्र टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं।
वायरल वीडिओ मेट्रो वर्कर का बताया जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं। वीडियो में एक रात में भारत को खत्म करने की धमकी दी गई है। साथ ही प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की गई है। वीडियो वायरल होते ही करणी सेना एक्शन में आई और युवक की खूब पिटाई की। इतना ही नहीं युवक को पुलिस के हवाले भी किया। करणी सेना की शिकायत पर पुलिस ने युवक जावेद मोहम्मद पर केस दर्ज किया। साथ ही देश विरोधी गतिविधि के मामले में गांधीनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस कर रही वायरल वीडियो की जांच
वीडियो वायरल होते ही तुरंत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही है।