तिलक लगाने पर मुस्लिम युवक ने कारोबारी को मारे थप्पड़, हिंदू संगठनों ने काटा बवाल, देर रात किया थाने का घेराव
Saturday, May 24, 2025-02:01 PM (IST)
रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम में तिलक लगाने पर बवाल हो गया। मामला इतना बढ़ा कि लोग सड़कों पर उतर आए और चक्काजाम करके जमकर हंगामा किया। अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से हालातों पर काबू पाया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तारी की बात कही तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
मामला रतलाम जिले के जावरा ब्लॉक का है। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। जहां मुस्लिम युवक ने एक नमकीन व्यापारी को तिलक लगाने पर थप्पड़ मार दिया। घटना के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। चक्काजाम कर देर रात को थाने का घेराव कर दिया। हनुमान चालीसा का पाठ किया और पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज सौंपा।

जानकारी के मुताबिक, तिलक लगाने की बात पर नमकीन बनाने वाले हिंदू जागरण मंच के शहर संयोजक सूरज महावर को मुस्लिम समाज के आशिम कुरैशी ने थप्पड़ मार दिया। कुरैशी ने कहा कि आज के बाद यहां मत आना। इसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता ने बवाल काट दिया। बड़ी मात्रा में कार्यकर्ता कारोबारी के साथ थाने पहुंचे और घेराव करते हुए प्रदर्शन के साथ चक्काजाम कर दिया।
2 घंटे चले हंगामे को देखकर सीएसपी दुर्गेश आरमो ने स्थिति को संभाला और टीआई जीतेंद्र जादौन ने देर रात को आरोपी आशिम कुरैशी उसके मां बाप समेत परिजन पर मामला दर्ज कर किया। लोगों ने मारपीट का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया और बोला इसका जलूस निकालो। इस घटना के विरोध में आज शनिवार को जावरा के घंटाघर में एक बड़े प्रदर्शन की सूचना है।

