खंडवा में टूटी धर्म की दीवार, घरवालों से लड़कर सारे बंधन तोड़ मुस्लिम लड़की बनी हिंदू युवक की दूल्हन

Wednesday, Dec 10, 2025-03:24 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में महादेवगढ़ मंदिर से  दिलचस्प वाक्या सामने आया  है...प्यार में एक मुस्लिम युवती ने सारी हदों को तोड़कर  सनातन धर्म अपना कर हिंदू युवक से विवाह कर लिया.. महादेव का मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से दोनों का विवाह  संपन्न कराया गया... हालांकि युवती के घरवालों ने प्रेमी पर पीपलोद थाने में मामला भी दर्ज करवाया है।  उसके बावजूद युवती ने कोई परवाह नहीं करते हुए अपने प्यार को चुना और सानिया अली से  सानिया सती कोचले बन गई।

PunjabKesari

गांव के ही रहने वाले निखिल कोचले से किया विवाह

खंडवा जिले के गुड़ी गांव की रहने वाली सानिया अली ने  खंडवा के ही निखिल  कोचले से विवाह किया.. सानिया अली और निखिल दोनों एक ही गांव के रहने वाले है और  एक दूसरे को पहचानते थे....लेकिन सानिया को बचपन से ही हिंदू रीति रिवाज, त्योहार और धर्म  संस्कृति से प्यार था..

सनातन धर्म को जानने के लिए  2 महीनों तक मथुरा में रही

सनातन धर्म को जानने के लिए वो दो महीनों तक मथुरा में भी रही..वहां पर उसने रामचरितमानस का अध्ययन किया.. वहां से लौटने के बाद उसने अपने साथी निखिल कोचले से विवाह रचाने की ठानी .. लिहाडा  महादेवगढ़ मंदिर में  पंडितों ने दोनों का हिंदू रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया.. मंदिर संयोजक अशोक पालीवाल ने बताया कि ऐसे बहुत से मुस्लिम युवक युवतियां है जो सनातन धर्म संस्कृति से प्रभावित है..

हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति से काफी प्रभावित है सानिया

इस विवाह में सानिया के घरवालों का भी विरोध रहा और उन्होंने युवक के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रही... सानिया ने बताया कि वह हिंदू धर्म संस्कृति से काफी प्रभावित रही है.. इसलिए अपनी मर्जी से निखिल से विवाह कर रही है..लिहाजा महादेवगढ़ मंदिर में लगातार इस तरह की शादियों का सिलसिला जारी है..


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News