रात में अकेले जा रही लड़की को देख युवक ने प्राइवेट पार्ट दिखाकर करने लगा इशारे...गंदी हरकतों का वीडियो वायरल

Saturday, Dec 06, 2025-06:27 PM (IST)

सतना : भले ही सरकारें महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावें करती है, लेकिन आए दिन कहीं न कहीं से ऐसे गंभीर मामले सामने आ जाते हैं जो बहू-बेटियों की सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबूर कर देते हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र के हनुमान नगर नई बस्ती से सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता दोनों बढ़ा दी है। वीडियो में अंबेडकर चौक की सड़क पर एक युवक द्वारा पैदल जा रही युवती से खुलेआम छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें करते देखा जा सकता है।

PunjabKesari

वीडियो में दिखा मुकेश गुप्ता, युवती का पीछा कर करता रहा अश्लील इशारे

वायरल वीडियो में आरोपी मुकेश गुप्ता युवती के बिल्कुल करीब जाकर न सिर्फ अभद्र इशारे करता दिख रहा है, बल्कि वह बार-बार अश्लील भाषा का भी इस्तेमाल करता नजर आता है। सड़क पर मौजूद अन्य लोग हालांकि दूर-दूर खड़े दिखाई पड़ते हैं, पर युवक की हरकतों ने युवती को स्पष्ट रूप से असहज कर दिया।

बिल्डिंग से युवक ने रिकॉर्ड की घटना, 112 को तीन बार कॉल—फिर भी नहीं पहुंची पुलिस

घटना के दौरान पास ही स्थित एक बिल्डिंग में मौजूद सौरव सिंह नामक युवक ने पूरी वारदात को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया।
सौरव के अनुसार—उसने डायल 112 पर तीन बार कॉल किया, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

PunjabKesari

पीड़िता ने शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन वीडियो ने खोली व्यवस्थाओं की पोल

हालांकि युवती को किसी तरह का शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा और न ही उसकी ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज की गई है, फिर भी वीडियो ने पूरे शहर में बहस छेड़ दी है। लोग पूछ रहे हैं कि— सड़क पर किसी युवती के साथ ऐसी खुलेआम हरकत हो जाए और गवाह तीन बार पुलिस को कॉल करे, फिर भी मदद न पहुंचे तो यह सरासर लापरवाही है। ऐसे में रात में महिलाओं की सुरक्षा वास्तव में किसके भरोसे है?

स्थानीय लोगों में आक्रोश, पुलिस की भूमिका पर सवाल

वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ गई है। कई नागरिक सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं कि यदि पुलिस समय पर पहुंचती तो आरोपी युवक को वहीं रोका या हिरासत में लिया जा सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News