कलेक्ट्रेट कर्मचारी ने मां कामाख्या को लेकर की बेहद आपत्तिजनक पोस्ट, माहौल गर्म, हिंदू संगठनों का हंगामा

Tuesday, Dec 02, 2025-01:10 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में IAS संतोष वर्मा के विवाद का मामला अभी थमा भी नहीं था कि कलेक्ट्रेट में पदस्थ निर्वाचन शाखा के कर्मचारी संतोष वर्मा की सोशल मीडिया पोस्ट ने नया बवाल खड़ा कर दिया। देवी-देवताओं से जुड़े कथित आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद जिले में तनाव का माहौल बन गया है।

PunjabKesari, Chhatarpur Controversy, Santosh Verma Row, Social Media Post, Religious Sentiments, District Administration, Viral Post, Political Tension, Legal Action Demand, Hack Claim, Breaking News

विरोध बढ़ता देख बोले- मेरी ID हैक हो गई, ये मैंने नहीं किया 
जैसे ही पोस्ट ब्राह्मण समाज और हिंदू संगठनों तक पहुंची, विरोध तेज हो गया। मामले की गंभीरता देखते हुए कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने तत्काल संज्ञान लेकर कर्मचारी संतोष वर्मा को कारण-बताओ नोटिस जारी किया और 24 घंटे में जवाब मांगा है। वहीं, विवाद बढ़ने के बाद कर्मचारी संतोष वर्मा ने SP ऑफिस और सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि वायरल पोस्ट उन्होंने नहीं डाली, बल्कि उनकी फेसबुक आईडी को हैक कर दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने अपना पूरा सोशल मीडिया अकाउंट लॉक कर दिया है।

इस मामले में अधिवक्ता रवि पांडे ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन आपत्तिजनक पोस्ट पर कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं करता, तो वे अदालत में परिवाद दायर करेंगे। हिंदू समाज और कई अन्य संगठनों ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला मामला बताते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। IAS संतोष वर्मा को लेकर चल रहे प्रदर्शन के बीच कलेक्ट्रेट कर्मचारी के विवादित पोस्ट ने जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News