इंदौर रोड स्थित बाबा के ढाबे पर दबिश: अवैध शराब, मारपीट, थाने तक फैला बवाल, FIR दर्ज

Thursday, Dec 11, 2025-01:02 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में इंदौर रोड स्थित बाबा का ढाबा के अवैध शराब कारोबार पर लंबे समय से स्थानीय शराब ठेकेदारों द्वारा पुलिस व आबकारी विभाग को शिकायतें दी जा रही थीं। बुधवार शाम ठेकेदारों के दबिश दस्ते के साथ थाना पदमनगर के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र अहिरवार ने ढाबे पर दबिश दी। तलाशी में ढाबे की दूसरी मंजिल और बाहर खड़ी चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब मिलना बताया गया।

दबिश के दौरान मारपीट, पुलिस खाली हाथ लौटी

कार्रवाई के दौरान ढाबा संचालक गुड्डू यादव उर्फ बाबा ने अपने लोगों को बुला लिया। कुछ ही देर में पहुंचे समर्थकों ने शराब पकड़ने पहुंचे ठेकेदारों के दल पर पुलिस की मौजूदगी में ही हमला कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस दल बिना शराब जब्त किए थाने लौट आया। रात तक पदम नगर थाने में दोनों पक्षों के 40 से अधिक लोग जमा रहे। पुलिस स्थिति संभालने में जुटी रही।

PunjabKesari

झगड़ा इंदौर नाका तक पहुंचा – महाकाल ढाबे पर भी हमला

दबिश के बाद मामला और भड़क गया। बाबा का ढाबा संचालक गुड्डू यादव अपने लोगों के साथ इंदौर नाका स्थित महाकाल ढाबे पर पहुंचा और ढाबा संचालक जितेंद्र सिंह पिता महेंद्र सिंह पंवार पर आरोप लगाया कि तुमने हमारी शराब की मुखबिरी कर पुलिस से पकड़वाई है। इसी आरोप को लेकर जितेंद्र सिंह के साथ मारपीट की गई। जितेंद्र सिंह ने पदम नगर थाने में गुड्डू यादव सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। वहीं दूसरी ओर, बाबा का ढाबा पक्ष ने भी शराब ठेकेदारों के लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

थाना प्रभारी बोले — एक पेटी शराब जब्त, कार्रवाई जारी

थाना प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया कि बाबा के ढाबे से एक पेटी प्लेन शराब बरामद की गई है। मामले में जांच और आगे की कार्रवाई जारी है। सूत्रों के अनुसार, बाबा का ढाबा संचालक शहर में शराब ठेकेदारों के बने सिण्डिकेट से शराब नहीं लेता, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों और अन्य जिलों से शराब मंगवाकर शहर में बेचता है। इसी कारण स्थानीय ठेकेदारों की शिकायत पर दबिश दी गई थी।

वीडियो वायरल — बस में छिपाई शराब, कार में 5 पेटियां ले जाने का दावा

ढाबे पर दबिश के दौरान बनाया गया एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बस के आगे वाले हिस्से में छिपाई गई शराब की एक पेटी को शराब ठेकेदारों के लोग पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में निकालते दिख रहे हैं। ढाबे पर बिक रही पावर 10000 बीयर और प्लेन क्वॉर्टर भी दिखाई दे रहे हैं। एक युवक पुलिस अधिकारी को एक कार की ओर इशारा करते हुए कह रहा है  “इस गाड़ी में से 5 पेटी शराब ऊपर ढाबे पर ले गए हैं।

PunjabKesari

थाने में हंगामा — टीआई लट्ठ लेकर पहुंचे

देर रात जब दोनों पक्षों के 40 से ज्यादा लोग पदमनगर थाने पर डटे रहे, तब इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रवीण आर्य जिम से कसरत कर सीधे थाने पहुंचे। उन्होंने लट्ठ उठाकर भीड़ को खदेड़ा और दोनों पक्षों को शांत कराया।

स्थानीयों का सवाल — पुलिस की मौजूदगी में मारपीट, फिर भी कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं?

इंदौर रोड क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री लंबे समय से विवाद का विषय रही है। बुधवार की घटना के बाद स्थानीयों में सवाल उठ रहे हैं पुलिस के सामने मारपीट होने के बाद भी

कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

भारी मात्रा में शराब दिखने के बावजूद
जब्ती का रिकॉर्ड सीमित क्यों?
मामले ने शहर में पुलिस व शराब कारोबारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News