डिप्टी सीएम के बंगले के पास दो गुटों में मारपीट: देर रात शाही दरबार रेस्टोरेंट पर चले डंडे

Tuesday, May 27, 2025-07:29 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : राजधानी भोपाल में रेस्टोरेंट संचालकों को पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आता है। देर रात तक आइसक्रीम पार्लर, चाय, पान की दुकान खुली रहती हैं जिससे आसामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं और आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आती है। ताजा मामला डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बंगले के पास लिंक रोड स्थित शाही दरबार आइसक्रीम पार्लर के बाहर का है। जहां रविवार देर रात जमकर हंगामा हुआ।

PunjabKesari

रेस्टोरेंट संचालक और उसके कर्मचारियों ने अन्य लोगों के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दर्जनभर से ज्यादा लोग लात-घूंसे और डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। हालांकि मारपीट की वजह का अब तक खुलासा नहीं हो सका है।

बता दें कि रात करीब 12:30 बजे के आसपास दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते सड़क पर खुलेआम मारपीट में बदल गई। शाही दरबार आइसक्रीम पार्लर उस वक्त खुला हुआ था और वहीं पर झगड़े की शुरुआत हुई। इस दौरान रेस्टोरेंट संचालक और उसके स्टाफ द्वारा डंडों से हमला किए जाने की बात भी सामने आई है। सूचना मिलने पर नाइट गश्त में तैनात पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था। पुलिस ने देर रात खुले रेस्टोरेंट संचालन को लेकर कार्रवाई करते हुए संचालक और कर्मचारियों को पकड़कर थाने भिजवाया। हालांकि देर रात खुला रेस्टोरेंट नियमों के खिलाफ था, संचालक के खिलाफ मौजूद हुड़दंगियों पर बीएनएसएस की धारा 170 और 223 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News