BJP सांसद बोले- किसानों को लाइन में देख दुख हो रहा, जीतू ने कसा तंज, बोले- ‘ये निकम्मापन’ कब तक चलेगा?
Thursday, Sep 04, 2025-03:34 PM (IST)

सतना: सतना जिले में खाद की कमी और किसानों की लंबी लाइनों को लेकर बड़ा सियासी घमासान शुरू हो गया है। खुद भाजपा सांसद गणेश सिंह ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने बुधवार को जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को पत्र लिखकर व्यवस्था सुधारने की मांग की। इस पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरते हुए तीखा पलटवार किया।
भाजपा सांसद का दर्द ‘किसानों की लाइन देखकर कष्ट हो रहा’
सांसद गणेश सिंह ने पत्र में लिखा कि जिले और प्रदेश के अधिकारी इस मसले को गंभीरता से लें। किसानों की लंबी कतारें देखकर उन्हें कष्ट हो रहा है। खाद वितरण में पारदर्शिता की कमी है। निजी क्षेत्रों में किसान ऊंचे दाम पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। सोसायटी के सदस्य किसानों को भी पर्याप्त खाद नहीं मिल रही है, वहीं छोटे किसानों की हालत और खराब है। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल सुधार करने और अपनी पार्टी व खुद का सहयोग लेने की बात कही।
हम तो कहते ही थे,
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 3, 2025
✓ ये सरकार निकम्मी है!
एक बीजेपी
विधायक कलेक्टर की,
कॉलर पकड़ कर कहता है,
✓ यह सरकार निकम्मी है!
एक भाजपा सांसद,
चिट्ठी लिखकर कहता है,
✓ यह सरकार निकम्मी है!
किसान लाइन में लगकर कहते हैं,
✓ यह सरकार निकम्मी है! @ChouhanShivraj : आंखें खोलो!… pic.twitter.com/vH8NbYQYYK
जीतू पटवारी का हमला- ‘यह सरकार निकम्मी है’
भाजपा सांसद के पत्र को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘हम तो कहते ही थे, यह सरकार निकम्मी है। एक भाजपा विधायक कलेक्टर की कॉलर पकड़कर कहता है, यह सरकार निकम्मी है। अब भाजपा सांसद चिट्ठी लिखकर कहता है, यह सरकार निकम्मी है। किसान लाइन में लगकर कहते हैं, यह सरकार निकम्मी है। शिवराज सिंह चौहान आंखें खोलो, मोहन यादव कुछ तो बोलो। यह निकम्मापन कब तक चलेगा? किसान को खाद कब मिलेगा?’
गणेश सिंह का पलटवार ‘कांग्रेस को जलन हो रही है’
कांग्रेस के बयान पर भाजपा सांसद गणेश सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि किसानों के फोन आने पर ही उन्होंने जिला प्रशासन को सुधार के सुझाव दिए थे। लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने राजनीतिक षड्यंत्र से भरी पोस्ट लिखी है। उन्होंने कहा – ‘मैं ऐसी ओछी राजनीति की निंदा करता हूं। डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार किसानों और प्रदेश के हर वर्ग के लिए ऐतिहासिक काम कर रही है। कांग्रेस को इसी वजह से जलन हो रही है।’