सीएम शिवराज सिंह की अतिथि शिक्षकों को दोहरी सौगात, वेतन के साथ सरकारी भर्ती में मिलेगा डबल आरक्षण

Saturday, Sep 02, 2023-07:11 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज अतिथि शिक्षकों को दोहरी सौगात दी है। सीएम ने अतिथि शिक्षकों को वेतन के साथ साथ सरकारी भर्ती में आरक्षण भी डबल देने का ऐलान किया। इसके अलावा और भी कई बड़ी घोषणाएं की। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में अतिथि शिक्षकों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा- अब महीने के हिसाब से फिक्स मानदेय मिलेगा। सभी अतिथि शिक्षकों को अब दोगुना मानदेय मिलेगा। अभी तक पीरियड के हिसाब से मानदेय देने की व्यवस्था है। जिसमें बदलाव किया जा रहा है। इसका लाभ 68 हजार अतिथि शिक्षकों को मिलेगा।

ये की बड़ी घोषणाएं

  • प्रथम वर्ग के अतिथि शिक्षकों का मानदेय 9000 से  बढ़ाकर 18000 किया जाएगा।
  • द्वितीय वर्ग के अतिथि शिक्षकों का मानदेय 7000 से बढ़ाकर 14000 किया जाएगा
  • तृतीय वर्ग के अतिथि शिक्षकों का वेतन 5000 से बढ़ाकर 10000 किया जाएगा।
  • अब पूरे साल के अनुबंध का पैसा अतिथि शिक्षकों के दिया जाएगा।
  • शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
  • जैसे नियमित पढ़ाने वालों को वेतन मिलता है उसी प्रकार महीने की पहली तारीख को वेतन मानदेय मिलेगा। ताकि किसी को भटकना न पड़े।
  • एक नियम बनाऊंगा कि जिस प्रकार पात्रता परीक्षा के द्वारा शिक्षक नियमित किए जाते हैं उसी प्रकार अतिथि शिक्षकों को भी नियमित किया जाए।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News