6 साल की मासूम को जीजा के चंगुल से बचाने वाली 2 महिलाओं को सम्मानित करेंगे CM शिवराज

Sunday, Jan 24, 2021-11:26 AM (IST)

रतलाम (समीर खान): मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के लिए एक और गौरव का क्षण आया है जब शहर की महिला बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक का कार्य करने वाली एहतेशामअंसारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बरखा खंडाला का सम्मान खुद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपने हाथों से भोपाल में करने जा रहे हैं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Ratlam, crime, CM Shivraj Singh Chauhan, BJP  

दोनों महिलाओं की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। अपनी जान की परवाह ना करते हुए इन महिलाओं ने जिस साहस का परिचय देते हुए एक 6 साल की नन्हीं बच्ची को उसके जीजा के चंगुल से बचाया था, जो जीजा बच्चे का तकरीबन कई साल से शारीरिक शोषण करता आ रहा था। यह मामला नवंबर 2019 है । जब इस बात का पता आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं बरखा खंडाला को लगा तो उसने महिला बाल विकास में पदस्थ ऐहतेशाम अंसारी को अवगत कराया। दोनों ने बच्ची को छुड़वाने की मन में ठान ली और अपने परिवार को इस ऑपरेशन से दूर रखा, एवं उच्च अधिकारी को तलब करते हुए अपने साहस के बल पर उस बच्ची को पुलिस की मदद लेकर छुड़ाया गया। वर्तमान में बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ महिला बाल विकास व परिवेक्षक की मदद से रतलाम में रह रही है और बालिका कक्षा 7 में अध्ययनरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News