MP GIS: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का CM Mohan Yadav ने लिया जायजा

Saturday, Feb 22, 2025-03:17 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में 24 फरवरी को शुरू होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी का जायजा लेने खुद मुख्यमंत्री राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुंचे, मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों और निवेशकों को रुकने वाले स्थान के साथ-साथ सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली सीएम मुख्य डोम में भी पहुंचे जहां समिट का शुभारंभ होगा।

PunjabKesari

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया, कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के सांसद विधायकों और पार्टी पदाधिकारी के साथ चर्चा करेंगे।

PunjabKesari मानव संग्रहालय में मुख्यमंत्री ने पवेलियन, मुख्य सभागार विभागीय सेक्टर सम्मेलन स्थल के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम स्थलों का भी दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सौभाग्य की बात है के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं और वह सिर्फ भोपाल नहीं आ रहे बल्कि यहां रात्रि विश्राम कर इस ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का भी शुभारंभ करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News