जीआईएस की तैयारियों के लिए CM यादव ने ली अहम बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश

Tuesday, Feb 18, 2025-12:19 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में होने वाली ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025' के लिए गठित शीर्ष समिति की आज यहां बैठक करते हुए संबंधित जानकारी ली। डॉ यादव ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में भोपाल में 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित होने जा रहे ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025' की व्यवस्था एवं सफल आयोजन के लिए गठित शीर्ष समिति की आज भोपाल निवास स्थित समत्व भवन में बैठक कर व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में लोकसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ ही उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

PunjabKesari

बता दें कि पहली बार “प्रवासी मध्यप्रदेश समिट” का भव्य आयोजन 25 फरवरी 2025 को किया जाएगा। इस वैश्विक मंच पर मध्यप्रदेश के प्रवासी उद्योगपतियों और निवेशकों की विशेष भागीदारी होगी। इस सम्मेलन में दुनिया भर के प्रवासियों 'फ्रेंडस् ऑफ एमपी' समूह के सदस्य शामिल होंगे। इस में 15 से अधिक देशों से मध्यप्रदेश के 500 से अधिक प्रवासी भारतीय प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें यूके, दुबई, हांगकांग, सिंगापुर और जापान जैसे देशों से महत्वपूर्ण प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे। यह कार्यक्रम राज्य की आर्थिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिये एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News