फिल्मी अंदाज में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार

Thursday, Dec 26, 2024-02:11 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : छिंदवाड़ा में फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन से कोयला चोरी करने का मामला सामने आया है। जहां जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन के समीप वजन कराने कोयला से भरी माल गाड़ी में से चोरों ने हाथ साफ कर दिए। सूचना पर आरपीएफ ने घेराबंदी कर मौके 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

रेलवे थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि 18 दिसंबर को परासिया से कोयला भरकर माल गाड़ी जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन के समीप हमेशा की तरह वजन करवाने खड़ी हुई थी। तब ही घात लगाए बैठे आरोपी गुल नवाज पिता सहगल खान (39) अपने अन्य साथी शाहिद जमील खान (25) शाहरुख पिता यूसुफ खान (24), मोहित पिता रामगोपाल वर्मा  (19), अल्फाज पिता फजल गुल (44) और अजीमुद्दीन पिता कुतुबुद्दीन (38) सभी आरोपी ग्राम दातलावादी को कोयला चोरी करते पाया गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध रेलवे पुलिस ने धारा 147, 145 बी, रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों को पुलिस ने रेलवे न्यायालय भोपाल में पेश किया गया है जहां प्रत्येक आरोपी पर 2500 रु का अर्थदंड की सजा सुनाई है। इसके साथ हो भविष्य में इस तरह के अपराध न करने ही हिदायत दी गई है।

PunjabKesari

चोरी करते पकड़े जाने पर आरोपियों ने पुलिस से की चालबाजी की कोशिश

बताया जा रहा है जब रेलवे पुलिस ने माल गाड़ी से कोयला चोरी करते हुए आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा, तब सभी आरोपियों द्वारा पुलिस कार्यवाही का विरोध करते हुए उनसे हुज्जत की गई थी। लेकिन पुलिस ने सभी आरोपियों पर नियमानुसार कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि सभी आदतन आरोपी है उनके ऊपर पूर्व में भी कोयला चोरी के मामले दर्ज है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News