26 करोड़ की टैक्स चोरी में अमन अग्रवाल गिरफ्तार, बोगस फर्मों से 144 करोड़ की फर्जी खरीदी का खुलासा

Wednesday, Jun 11, 2025-12:57 PM (IST)

रायपुर (आशीष) : छत्तीसगढ़ जीएसटी विभाग की टीम ने टैक्स चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए अगस्त्या एंटरप्राइजेज और अग्रवाल एंटरप्राइजेज के संचालक अमन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। उस पर करीब 26 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का आरोप है। जांच में सामने आया है कि लोहा व्यापारी अमन अग्रवाल ने वर्ष 2023 से 2025 के बीच प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्थित बोगस फर्मों के माध्यम से करीब 144 करोड़ रुपए की फर्जी खरीदी की थी। इसके आधार पर उसने इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ लिया और उसे अन्य जिलों के व्यापारियों को पास ऑन कर करीब 26 करोड़ का अवैध फायदा उठाया।

मृतकों के नाम पर बनाई फर्म

GST टीम की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी ने जिन व्यक्तियों के नाम पर बोगस फर्में बनाई थीं, उनमें से कुछ की मृत्यु 2010 में हो चुकी थी, लेकिन उनके नाम से 2013 और 2015 में फर्जी खरीदी दिखाकर लेनदेन किया गया।

इन फर्मों के नाम पर हुई फर्जी खरीदी

  • हुसैनी इंटरप्राइजेज

  • धन लक्ष्मी इंटरप्राइजेज
  • महावीर इंटरप्राइजेज
  • यूनिक इंटरप्राइजेज
  • अंसारी ट्रेडर्स
  • विनायक वेंचर्स
  • ललित ट्रेडलिंक
  • अगस्त्या इंटरप्राइजेज

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News