रेप के आरोपी सलमान ने किए चौकाने वाले खुलासे! 6 दिन में चोरी से लेकर की मजदूरी, सरंक्षण देने वाले 3 मुस्लिम युवक गिरफ्तार
Wednesday, Dec 03, 2025-04:08 PM (IST)
रायसेन : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में छह साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में आरोपी सलमान खान की गिरफ्तारी के बाद रायसेन पुलिस ने उसे भोपाल में संरक्षण देने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तीन लोगों इन्साफ हुसैन, जैद खान और शहजाद खान ने आरोपी सलमान को राजधानी भोपाल में फरारी के दौरान संरक्षण दिया। इन तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं अस्पताल से इलाज के वाद छुट्टी मिलने पर आरोपी सलमान को सेंट्रल जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि पीड़ित बच्ची को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसके घर भेज दिया गया है। 21 नवंबर की रात गौहरगंज क्षेत्र में दरिंदगी की शिकार हुई मासूम अब खतरे से बाहर है। उसे कल अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। दो महीने बाद उसकी दोबारा सर्जरी की जाएगी। बताया गया है कि बच्ची को इतनी गंभीर चोटें आईं कि एम्स के डॉक्टरों को उसकी जान बचाने के लिए कोलॉस्टोमी नाम की एक बड़ी सर्जरी करना पड़ी। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके बाद बच्ची कम से कम छह माह तक सामान्य जीवन नहीं जी सकेगी। इसके पहले रायसेन पुलिस ने 27 नवम्बर को पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में पुलिस अभिरक्षा से भागने की कोशिश में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
विवेचना के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी द्वारा जंगल की एक झोपड़ी से दो मोबाइल फोन भी चुराये गये थे। पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपी से मनोवैज्ञानिक रूप से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसने हाईवे की दुकान से सिगरेट ली। वहां बच्ची के पिता ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग कर जंगल में छिप गया, वहीं जंगल में बनी एक झोपड़ी से दो मोबाइल फोन चुराये और शर्ट बदली। उसके बाद हाईवे के रास्ते ट्रेक्टर से लिफ्ट लेकर गौहरगंज कोर्ट के सामने उतरा। इसके बाद वह जंगल के रास्ते हाईवे से बस में बैठकर नादरा बस स्टैण्ड पहुंचा। उन्होंने बताया कि आरोपी 22 नवंबर को बस से राजधानी भोपाल के हबीबगंज नाका पहुंचा और एक मोबाईल आरआरएल ब्रिज के नीचे नाले में फेंक दिया। उसके बाद वह राजधानी भोपाल में ही करोंद मंडी क्षेत्र में रहा।
इसके अगले दिन 23 नवंबर को वह काम की तलाश में करोंद में ही ठेकेदार जैद खान एवं इंसाफ हुसैन से मिला। उन्होंने उसे संरक्षण दिया और निर्माणाधीन मकान में तीन दिन मजदूरी की, जहां आरोपी सुरक्षित रहा और पुलिस से बचा रहा। 26 नवंबर को आरोपी ने चोरी का दूसरा मोबाइल भी तोड़ दिया। दिनांक 27 नवंबर को आरोपी गांधीनगर क्षेत्र के आसपास किराये के मकान की तलाश कर रहा था, उसी वक्त पुलिस टीमों द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि भोपाल से गिरफ्तार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भोपाल भेजा गया। मुख्य आरोपी सलमान को भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर सेंट्रल जेल भोपाल भेजा गया है।

