महिला के घर में 9 घंटे रहा कोबरा सांप, बोली- उसके सामने ही चाय बनाई और घर का काम किया
Wednesday, Sep 25, 2024-11:28 AM (IST)
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक घर में अचानक कोबरा सांप घुस गया, महिला ने बिना डरे 9 घंटे कोबरा सांप के साथ घर में बिताए और सर्प विशेषज्ञ को बुलाया मौके पर पहुंचे गजेंद्र दुबे ने कोबरा सांप का रेस्क्यू किया। उसे पकड़कर बारगी के जंगल में छोड़ दिया है आपको बता दें कि यह घटना सोमवार रात की है सोमवार रात 1 बजे तेवर गांव में रहने वाले किशन लाल के घर पर कोबरा सांप घुस गया था। इसके बाद सांप उनके घर से होते हुए बगल में रहने वाली सरस्वती पटेल की किचन में चला गया, तत्काल किशन लाल ने इसकी सूचना सरस्वती के मोबाइल पर दी।
जब सरस्वती सुबह उठी तो उसने देखा कि किचन में कोबरा बैठा हुआ है, लेकिन सरस्वती डरी नहीं और अपना काम करती रही, सब भूलकर सरस्वती घर के काम में लग गई, उसने पूजा की और झाड़ू लगाई और फिर उसने अपने आसपास के लोगों को बताया कि किचन में कोबरा बैठा हुआ है। थोड़ी देर बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को मौके पर बुलाया गया। फिर सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया है।