MP के इस जिले में कलेक्टर ने किया स्कूलों में छुट्टी का ऐलान! मौसम विभाग के अलर्ट को देखते फैसला!
Wednesday, Sep 03, 2025-11:10 PM (IST)

(MP DESK): मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है। वहीं रतलाम जिले में भी लगातार बारिश से जनता को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अगले 24 घंटों के लिए रतलाम में भारी बारिश का अलर्ट है। जिसको देखते हुए कलेक्टर रतलाम ने कल 4 सितंबर की छुट्टी का ऐलान किया है।
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए रतलाम कलेक्टर ने गुरूवार को जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से 8वीं क्लास तक छुट्टी घोषित की है। कलेक्टर का ये आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा।