MP में विधायक और कलेक्टर के बीच तकरार! विधायक ने मुक्का बांधकर दी धमकी

Wednesday, Aug 27, 2025-05:39 PM (IST)

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में जिले में खाद की कमी को लेकर भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बंगले के बाहर धरने पर बैठे। विधायक ने कलेक्टर से सीधे मिलने और बात करने की मांग की, लेकिन कलेक्टर ने मिलने से इंकार कर दिया। इससे नाराज होकर कुशवाह ने गुस्से में हाथ उठाकर थप्पड़ मारने का इशारा किया और गाली-गलौज शुरू कर दी।

PunjabKesariइस दौरान विधायक के समर्थकों ने भी कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी की और ‘भिंड कलेक्टर चोर है’ के नारे लगाए। विवाद उस समय और बढ़ गया जब कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव मेन गेट पर आए और विधायक की हरकतों पर रोक लगाई। कलेक्टर ने कहा कि बातचीत के लिए औकात में रहना जरूरी है।

इसके जवाब में कुशवाह ने आंखें दिखाई, दांत पीसते हुए मुक्का बांधकर धमकी दी और समर्थकों के बीच नारेबाजी और बढ़ गई। विधायक ने कई बार थप्पड़ मारने का इशारा किया, लेकिन सुरक्षा गार्ड ने बीच में आकर कलेक्टर को भीतर ले जाकर स्थिति को नियंत्रित किया। बातचीत के दौरान विधायक और कलेक्टर के बीच रेत खदान और भ्रष्टाचार को लेकर तीखी बहस भी हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News