खंडवा गैंगरेप हत्या की कांग्रेस जांच कमेटी ने की इंसाफ की मांग, कहा- पीड़ित के दर्द का एहसास करना भी मुश्किल
Monday, May 26, 2025-09:07 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा गैंगरेप और हत्या मामले को लेकर कांग्रेस की जांच कमेटी आज खंडवा पहुंची। कांग्रेस की जांच कमेटी पहले पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। इसके बाद कांग्रेस जांच दल ने खंडवा कलेक्टर और पुलिस अधिक्षक से मुलाकात की। कांग्रेस जांच दल में विधायक झूमा सोलंकी, शोभा ओझा, पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ शामिल थी। सभी ने मांग की है कि पीड़िता के परिवार को 25 लख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाए। इसके अलावा परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए। वही इस पूरे मामले की कड़ी जांच की जाए।
कांग्रेस जांच दल के सदस्यों ने कहा पीड़ित परिवार को इंसाफ मिले और आरोपियों को सख्त सजा मिले। मध्य प्रदेश महिलाओं के अत्याचार के मामले में अव्वल है और सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही। दल में शामिल विधायक झूमा सोलंकी ने कहा इस घटना में शामिल दोषियों को फांसी की सजा की मांग की है। परिवार को 25 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाए। साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए।
कांग्रेस दल ने स्थानीय प्रशासन पर भी लापरवाही के आरोप लगाए। कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा ने गैंगरेप की घटना को लेकर मध्य प्रदेश सरकार को घेरा ओर आरोप लगाए हैं कि प्रदेश में लगातार गैंगरेप के मामले बढ़ रहे हैं। दरिंदे छोटी बच्चियों को भी निशाना बना रहे हैं। खंडवा में हुए गैंग रेप की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। पीड़ित ने जो दर्द सहा है। इसका एहसास करना भी मुश्किल है।