SIT रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और पीड़ित परिवारों को मिले 20 लाख रुपये का मुआवज़ा, छिंदवाड़ा कांड पर फिर बरसी कांग्रेस
Saturday, Oct 18, 2025-05:39 PM (IST)

मंदसौर (शाहरुख मिर्जा) : छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से 21 से ज़्यादा मासूम बच्चों की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। अब मंदसौर में कांग्रेस ने इस दर्दनाक घटना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।
शनिवार को मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा- जहरीले सिरप ने 26 से अधिक मासूमों की जान ले ली, और यह केवल एक हादसा नहीं बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था की विफलता और भ्रष्टाचार का परिणाम है। हम मांग करते हैं कि इन सिरप के निर्माताओं और लापरवाह सरकारी अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। यह बच्चों के अधिकारों का खुला उल्लंघन है। अब सिर्फ सिरप पर प्रतिबंध नहीं, बल्कि दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए।
ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा कि WHO की रिपोर्ट के मुताबिक ‘कोल्ड्रिफ’, ‘रेस्पिफ्रेश’ और ‘रीलिफ’ नाम के सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा सुरक्षित सीमा से 500 गुना ज़्यादा पाई गई है। पार्टी ने मांग की है कि SIT रिपोर्ट तुरंत सार्वजनिक की जाए, और पीड़ित परिवारों को 20 लाख रुपये का मुआवज़ा और मुफ़्त चिकित्सा सुविधा दी जाए। कांग्रेस ने दवा नियंत्रण व्यवस्था में सुधार की भी मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पार्टी चाहती है कि दवाओं की गुणवत्ता जांच के लिए स्वतंत्र लैब्स बनाई जाएं, और दो साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कफ सिरप पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।”