ग्वालियर में दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने मतगणना पूरी होने से पहले कर दिया यह बड़ा दावा...
Sunday, Dec 03, 2023-09:39 AM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): जिले की दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार प्रवीण पाठक ने कहा पहले की अपेक्षा इस बार में काफी मतों से जीतूंगा और मध्य प्रदेश में 130 सीट से ज्यादा कांग्रेस की आएंगी।
उधर भाजपा के उम्मीदवार नारायण सिंह कुशवाहा ने भी अपनी जीत का दावा किया उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी पहले जो मुझे हार हुई थी उसकी भरपाई कर ली है, रूठे कार्यकर्ताओं को मना भी लिया गया है।