बड़ामलहरा विधानसभा: कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती की बढ़ी पावर, बसपा प्रत्याशी ने दिया समर्थन

Wednesday, Nov 15, 2023-02:36 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): बड़ामलहरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरी रामसिया भारती को बसपा के टिकट पर मैदान में उतरे लखन अहिरवार रामटौरिया ने रामसिया भारती को अपना समर्थन दे दिया है। विधानसभा में एक कार्यक्रम के दौरान रामसिया भारती ने बसपा प्रत्याशी लखन अहिरवार को कांग्रेस का गमछा पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

PunjabKesari

वहीं लखन अहिरवार ने कहा कि चूंकि इस बार कांग्रेस जनता के हित में काम करने के लिए संकल्पित होकर मैदान में उतरी है और उनका लक्ष्य भी जनता के हित में कार्य करना है। इसलिए वे अपना समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती को दे रहे हैं। बसपा प्रत्याशी सहित उनके सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देते हुए कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News