इंदौर विधानसभा 5 से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने शुभ मुहूर्त में भरा नामांकन
Thursday, Oct 26, 2023-09:11 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): जिले की विधानसभा 5 के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने अपना नामांकन भर दिया है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नामांकन भरने के दौर शुरू हो चुका है। आज विधानसभा 5 के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने अपने धर्म गुरु और घर की मुखिया उनकी माँ के आदेश पर शुभ मुहूर्त पर अपना नामांकन भर दिया।
आपको बता दें कि सत्यनारायण पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा की धर्म गुरु और परिवार की मुखिया उनकी माँ के कहे अनुसार नामांकन भरा है। उन्होंने आगे कहा हम इस बार सब मिल कर 5 नम्बर की सीट कांग्रेस की झोली में लेंगे। जब पटेल से पूछा गया की भाजपा प्रत्याशी के विरोध का फायदा मिलेगा तो बोले भाजपा में क्या हो रहा है उस मे क्यों चर्चा करु, मैं मेरी पार्टी की बात करूंगा साथ ही उन्होंने कहा यूथ भी इस बार हमारे साथ है। आगे कहा हमारा जो वचन पत्र जारी हुआ है उसमें यूथ महिला और हर वर्ग के लिए है वह प्रदेश का है पर हम हमारी विधानसभा और वार्ड के लिये भी वचन पत्र जारी करेंगे।