कमलनाथ के खिलाफ विवेक बंटी साहू की टिप्पणी पर आग बबूला हुई कांग्रेस, कहा- माफी नहीं मांगी तो...

Monday, Mar 03, 2025-08:28 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : भाजपा के छिंदवाड़ा से सांसद विवेक बंटी साहू की वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के खिलाफ टिप्पणी से राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में कमल नाथ के बेटे और छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुल नाथ को हराने वाले साहू (45) ने कहा है, "छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश की जनता ने कमल नाथ को नकार दिया है। अगर पुलिस उन्हें पीटने लगेगी तो वे कहां जाएंगे।" भाजपा सांसद ने यह टिप्पणी कमल नाथ के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि "पुलिस वालों को कहता हूं कि अपनी वर्दी की इज्जत कीजिए, सबसे पहले।"

PunjabKesari

कमल नाथ के खिलाफ भाजपा सांसद की इस टिप्पणी से उनके मध्य प्रदेश कांग्रेस और छिंदवाड़ा में उनके समर्थक नाराज हैं। प्रदेश पार्टी अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने साहू की टिप्पणी की निंदा की है और माफी की मांग की है। साहू के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को छिंदवाड़ा में विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के विधायकों समेत 500 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छिंदवाड़ा में राजीव भवन से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला।

PunjabKesari

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छिंदवाड़ा जिले के सौंसर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने कहा, "विवेक बंटी साहू ने हमारे नेता कमल नाथ का अपमान किया है, जिन्होंने छिंदवाड़ा के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। कमलनाथ जी की राजनीति 45 साल अधिक समय हो गया है। उन्होंने जिले के लिए क्या विकास किया है। यह सभी भलीभांति जानते है। उन्हें उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News