कांग्रेसी नेता ने की आत्महत्या की कोशिश,खुद पर डाला पेट्रोल, कृषि अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर कांड
Wednesday, Jan 07, 2026-11:17 PM (IST)
(बेमेतरा):बेमेतरा में कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कांग्रेस नेता ने खुद की जान देने की कोशिश की। कांग्रेस नेता की इस हरकत से कुछ देर के लिए सनसनी फैल गई। आत्महत्या की कोशिश के बाद जिले का राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पुलिस स्टेशन पहुंचे।
कांग्रेस नेता का आरोप है कि उसे अपने काम का भुगतान अब तक नहीं मिला है, जिससे चलते वो पिछले एक साल से आर्थिक तंगी और मानसिक दबाव में है कांग्रेस नेता का कहना है कि उसने कृषि विभाग के कार्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा कर दिया था लेकिन काम का पैसा नहीं मिला है। एक साल बीत जाने के बाद भी उसे उसकी मेहनत की राशि नहीं दी गई, कृषि विभाग के अधिकारियों पर लगातार प्रताड़ना करने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं
कांग्रेस नेता ने कलेक्टर के सामने ही अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की थी, हालांकि मौके पर तैनात सुरक्षा जवानों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। जवानों ने तुरंत उसके हाथ से माचिस छीन ली और उसे आग लगाने से रोक लिया.....
वहीं कांग्रेस नेता का आरोप है कि अधिकारी के काम करने के तरीके से उन्हें मानसिक परेशानी हुई है। जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया। कांग्रेस कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि अधिकारी को सिटी पुलिस स्टेशन बुलाया जाए।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब तक संबंधित अधिकारी से पूछताछ नहीं हो जाती वे विरोध करते रहेंगे।

