कांग्रेस नेता रामसुंदर दास महंत ने दिया पार्टी से इस्तीफा, शिष्य बृजमोहन से 67 हजार वोटों से मिली थी करारी हार

Thursday, Dec 14, 2023-01:25 PM (IST)

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस नेता रामसुंदर दास महंत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। रामसुंदर दास दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी थे। हार के बाद पीसीसी चीफ को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा है। बता दें कि रामसुंदर दास महंत अपने शिष्य बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ मैदान में उतरे थे।

PunjabKesari

इस चुनाव में बृजमोहन ने गुरु महंत दास को 67 हजार वोट से हराया। हालांकि गुरु शिष्य की रीत को निभाते हुए जीत का जश्न मनाने और अपने राजनीतिक सफर में आगे बढ़ने से पहले बृजमोहन ने गुरु महंत राम सुंदर दास का आशीर्वाद लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News