सत्ताधारी दल कार्रवाई का दिखा रहा है कांग्रेसियों को डर! इसलिए कांग्रेस नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

2/14/2023 1:42:09 PM

जबलपुर (विवेक तिवारी): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (congress) के सचिव सचिन नायक (sachin nayak) ने भाजपा (bjp) पर जोरदार हमला बोला है। सचिन नायक ने कहा कि जो लोग किसी मामलों में फंसे हैं, सरकार उन्हें कार्रवाई का डर दिखा रही है। इसलिए वह कांग्रेस को छोड़कर जा रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सचिन नायक 2 दिवसीय जबलपुर दौरे पर हैं। एआईसीसी के सेक्रेटरी सचिन नायक ने कांग्रेस नेताओं (congress leader) के पार्टी छोड़कर जाने के सवाल पर दो टूक कहा कि चाहे केंद्र सरकार (central government) हो या राज्य सरकारें ऐसे लोगों को ईडी (ED), सीबीआई (CBI) जैसी एजेंसियों की कार्रवाई का डर दिखा रही है, जो लोग किसी न किसी मामले में फंसे हैं। वो लोग ही कांग्रेस (congress) छोड़कर जा रहे हैं।

PunjabKesari

सर्वोदयवादी के साथ खड़ी है कांग्रेस: नायक

लेकिन जिन लोगों ने संघर्ष किया है, जो कांग्रेस विचारधारा से परिपूर्ण है, जो जनता के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे लोग पार्टी के साथ बने हुए है। इसके साथ ही ब्राह्मणों को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत (mohan bhagwat) द्वारा दिए गए बयान पर सचिन नायक ने कहा कि देश में 2 पक्ष है एक वर्चस्ववादी और दूसरा सर्वोदयवादी। कांग्रेस (congress) हमेशा सर्वोदयवादी पक्ष की रही है। दूसरे दल के लोग वर्चस्ववादी पक्ष के है, जो जाति, धर्म, समुदाय की बात करते हैं,जिसे कांग्रेस हाथ जोड़ो यात्रा के ज़रिए जनता के बीच पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। जिसमें कांग्रेस पीछे जरूर रह गई है। लेकिन आने वाले वक्त में पूरी कोशिश करेंगे कि जनता तक ये बात पहुंच सकें।

कांग्रेस में गुटबाजी से किया किनारा!  

वहीं कांग्रेस में गुटबाजी पर सचिन नायक ने कहा कि ये चलता रहता है, क्योंकि वैचारिक और मुद्दों पर मतभेद होते हैं। वर्चस्व के लिए नहीं है, जिसके कारण इस तरह की बाते होती रहती है, इसलिए कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए टेलेंट हंट प्रक्रिया के तहत जनप्रतिनिधियों का चयन किया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News