ऐतिहासिक इमारत में हुई हैलोवीन पार्टी का विरोध,कांग्रेस नेताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का किया घेराव
Friday, Nov 08, 2024-01:35 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर मेडिकल कॉलेज की ऐतिहासिक इमारत में आयोजित हैलोवीन पार्टी के मामले में अभी तक पुलिस और प्रशासन ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है, इसके बाद इस मामले को लेकर कांग्रेस के नेता लगातार विरोध प्रदर्शन के जरिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है,आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इकठ्ठा होकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
इस दौरान उन्होंने पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए, ऐतिहासिक इमारत में आयोजित हुई हैलोवीन पार्टी के मामले में जांच और मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दीक्षित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इसके साथ ही कांग्रेस का आरोप है की हैलोवीन पार्टी में भाजपा नेता अक्षय कांति बम भी शामिल हैं लेकिन दबाव के चलते पुलिस भी कार्रवाई से बच रही है इसके अलावा कांग्रेस नेताओं ने युग पुरुष धाम आश्रम में बच्चों की मौत,नगर निगम में हुए 150 करोड़ के फर्जी बिल का मामला और शहर में लगातार बढ़ते अपराध के खिलाफ भी सख्त एक्शन लेने की मांग की है। कांग्रेसियों के ज्ञापन पर पुलिस ने भी जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।