कांग्रेस विधायक का डांसर के साथ अश्लील डांस का video viral, होंठ में दबाकर दिया नोट, डांसर ने होंठ से पकड़ लिया
Tuesday, Apr 25, 2023-04:37 PM (IST)

पन्ना: पन्ना जिले के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक शिवदयाल बागरी का नृत्यांगना के साथ अश्लीलता नृत्य का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक नृत्यांगना को होठ में रखकर नोट देते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुनौर विधानसभा क्षेत्र में ही राई नृत्य का प्रोग्राम रखा गया था। जहां गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवदयाल बागरी को भी आमंत्रित किया गया था।
देखिए वीडियो...
इस दौरान विधायक ने नाचते नाचते नृत्यांगना के हाथ पकड़कर अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी। यहां तक कि अपने होठों में नोट दबाकर नृत्यांगना के होठों में दिया। यह कथित वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि पंजाब केसरी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।