हरदा में कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि की गुंडागर्दी, पैसे को लेकर विवाद में रेलवे स्टेशन पर युवक को चाकू मारा,गंभीर घायल

Sunday, Jan 04, 2026-02:16 PM (IST)

हरदा (राकेश खरका):  हरदा में रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस विधायक के प्रतिनिधि पर एक युवक को चाकू मारने का आरोप लगा है। गंभीर घायल हुए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल रेलवे स्टेशन पर पुरानी रंजिश और पैसे मांगने को लेकर हुए विवाद में आरोपी सुलेमान ने युवक को चाकू मार दिया। आरोपी सुलेमान कांग्रेस विधायक डॉ. आर के दोगने का प्रतिनिधि, लिहादा  पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक  रेलवे स्टेशन के पास स्थित अलीना चाय की दुकान के सामने शनिवार देर रात लगभग 12:30 बजे हुए चाकूबाजी के मामले ने राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है। चाय पीने पहुंचे मानपुरा निवासी मुजाहिद पिता मोहम्मद हारून लौहार (28) पर कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि बताए जा रहे सुलेमान पिता सबदर पहलवान निवासी नई सब्जी मंडी हरदा ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद घायल मुजाहिद को जिला अस्पताल हरदा में भर्ती किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

PunjabKesari

घायल ने बयान में क्या कहा?

अस्पताल चौकी में दी गई देहाती नालसी के अनुसार, मुजाहिद रात 12:30 बजे चाय पीने गया था। वहीं उसे सुलेमान मिला, जो पुरानी रंजिश के चलते उससे गाली-गलौज करने लगा। जब मुजाहिद ने गालियां देने से मना किया, तो सुलेमान ने जेब से चाकू निकालकर पहले उसकी बाईं कमर पर वार किया, फिर दूसरा वार बाईं जांघ पर किया। हमले से मुजाहिद जमीन पर गिर गया। इसी दौरान पास में मौजूद बड़े इमरान मौके पर पहुंचे, तब सुलेमान धमकी देते हुए बोला दुबारा सामने आया तो जान से खत्म कर दूँगा।

परिजनों का आरोप-

घायल के बड़े भाई जाहिद का कहना है कि सुलेमान आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उनके भाई से पैसे मांग रहा था। पैसे नहीं देने पर उसने चाकू मार दिया। जाहिद ने यह भी आरोप लगाया कि सुलेमान वर्तमान में कांग्रेस विधायक का प्रतिनिधि है। लिहाजा पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की  जांच शुरु कर दी है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News