मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायकों ने वेतन नहीं लेने का किया फैसला, उमंग सिंघार बोले - अपने पैसों से कराएंगे विकास कार्य
Thursday, Dec 19, 2024-06:11 PM (IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायकों में विकास कार्यों के लिए पैसे नहीं मिलने पर नाराजगी देखी गई। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने तय किया कि वो अपना वेतन नहीं लेंगे इसके बदले उन्हें उनके क्षेत्रों में विकास के लिए बिना भेदभाव के निधि दी जाए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि अध्यक्ष के माध्यम से अनुरोध किया है कि कांग्रेस विधायकों की तनख्वाह से कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएं।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा की भाजपा के विधायकों को तो पैसा दिया जा रहा है, क्या कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों में जनता नहीं रहती ? उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि क्षेत्र में सड़क बने, तालाब बने, स्कूल बनें और अन्य विकास के कार्य हों, लेकिन इसके लिए सरकार पैसा नहीं दे रही है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि हम सभी सरकार को अपना वेतन दे रहे हैं और सरकार से मांग करते हैं कि सभी जनप्रतिनिधियों को एक समान नज़र से देखें। उमंग सिंघार ने कहा कि इस संबंध में हमारी मुख्यमंत्री से भी बात हुई थी, उन्होंने जो कहा था उसमें तो कई भाजपा के विधायकों को भी पैसा नहीं मिल रहा। जब हमारी मांग नहीं मानी गई, तब हमने वेतन ना लेकर संवैधानिक तरीके से जनता की सेवा करने का फ़ैसला लिया है।