सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, कांग्रेस नेता 16 दिसंबर को करेंगे विधानसभा का घेराव

Saturday, Dec 14, 2024-06:30 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है, एक तरफ जहां सरकार के नुमाइंदे सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं तो वही कांग्रेस 16 दिसंबर को मध्यप्रदेश में बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रही है, आज इंदौर में कांग्रेस के वरिष्ट नेता के के मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित भाजपा नेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया।

केके मिश्रा ने कहा की प्रदेश में करीब 21 वर्षों से भाजपा की सरकार है लेकिन इस दौरान हर तरफ गरीब,अल्पसंख्यक,अनुसूचित जाति,जनजाति और पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है,जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है, लेकिन सरकार ने इस ओर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है।

PunjabKesariके के मिश्रा ने आरोप लगाया है की भाजपा को आम आदमी ने बहुमत नहीं दिया है, बल्कि वो हमेशा ईवीएम् के दम पर सरकार बना रही है इसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस के द्वारा 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा,इस प्रदर्शन में प्रदेशभर के सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्त्ता शामिल होंगे, फिलहाल कांग्रेस के सभी नेता 16 दिसम्बर को होने वाले प्रदर्शन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News