रतलाम में शिक्षिका पर कुरआन जलाने का आरोप, मुस्लिम समाज ने किया थाने का घेराव

Friday, Dec 19, 2025-12:10 PM (IST)

रतलाम। जिले के जावरा इलाके में गुरुवार दोपहर 1.30 बजे एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे शहर में हलचल मचा दी। हुसैन टेकरी क्षेत्र में रोजाना रोड स्थित इमामबाड़े के पीछे रिटायर शिक्षिका आतिया खान पर कुरआन शरीफ जलाने का आरोप लगा।

मामला जैसे ही मुस्लिम समाज के लोगों को पता चला, वे औद्योगिक क्षेत्र थाना पहुंचे और तुरंत कार्रवाई की मांग करने लगे। देर रात तक कार्रवाई न होने पर लोगों ने थाने का घेराव कर दिया।

सैकड़ों लोग, जिसमें सीरत कमेटी के पदाधिकारी भी शामिल थे, ने अपना आक्रोश जाहिर किया। इसके बाद पुलिस ने जेल रोड निवासी शाहीन हुसैन की रिपोर्ट पर आतिया खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि, फरियादी के अनुसार, आतिया खान गुरुवार को अपने घर के पास धार्मिक किताबें जला रही थीं, जिनमें कुरआन शरीफ भी शामिल था। मौके पर मौजूद अनवर अली ने आग बुझाई और जली हुई किताबों के अवशेष रख लिए। लेकिन चश्मदीदों के अनुसार, महिला जली हुई कुरआन शरीफ लेकर वहां से भाग गई।

पुलिस अब इस सेंसिटिव मामले की गहन जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News