CAA के विरोध में कांग्रेस लोगों के घरों तक पहुंची, भोपाल में आरिफ मसूद ने बांटे पर्चे

Friday, Feb 21, 2020-11:49 AM (IST)

भोपाल: सीएए को लेकर मध्य प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस में तकरार तेज हो गई है। एक तरफ बीजेपी सीएए को लेकर घर घर जाकर लोगों के सवालों के जवाब दे रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी बीजेपी की राह पर निकल पड़ी और घर घर जाकर सीएए के समर्थन में लोगों को जागरुक करना शुरु कर दिया। 

PunjabKesari

दरअसल, भोपाल मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनियों में सीएए के पेम्पलेट लेकर निकल पड़े और लोगों को सीएए का विरोध करने को कहा और यह पर्चे बांटे। 

PunjabKesari

आरिफ मसूद के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे। इस दौरान मसूद ने कहा कि अभी तक बड़ी सभाओं के ज़रिए ही वो लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे थे, लेकिन बीजेपी ने अब लोगों के घरों तक जाना शुरू कर दिया है। इसलिए अब हमारा भी घर घर जाना जरुरी हो गया है। बीजेपी लोगों को बरगला रही है बीजेपी के झूठ की पोल खोलनी बेहद जरुरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News